नाले पर पुलिया निर्माण कार्य पूरा करने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नाले पर पुलिया निर्माण कार्य पूरा करने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नाले पर पुलिया निर्माण कार्य पूरा करने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भीनमाल

नाले पर पुलिया निर्माण कार्य पूरा करने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय वार्ड संख्या 22 में मालियो का वास धोराढाल स्थित नाले पर अधूरे पड़े पुलिया निर्माण को पूरा करने व पेयजल की पाइप लाइन जोड़ने की मांग को लेकर मोहल्लेवासियों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा है। इससे पूर्व विधायक पूराराम चौधरी के समक्ष लोगों ने आक्रोश प्रकट किया। जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 22 में जाकोब तालाब जाने वाले नाले पर 3 माह पूर्व पुलिया का निर्माण शुरू किया गया था लेकिन बाद में पुलिया का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण पिछले 3 माह से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया कि पुलिया निर्माण पूरा नहीं होने के कारण लोगों को गंदे पानी में से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। इस दौरान कई बार लोग चोटिल भी हो चुके हैं लेकिन संबंधित विभाग इस बारे में कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इधर नाले पर विद्युत पोल गिरने की स्थिति में बना हुआ है जिससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है।

विधायक चौधरी के समक्ष जताया आक्रोश
एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने उपखंड कार्यालय के बाहर विधायक पूराराम चौधरी के समक्ष आक्रोश प्रकट किया। लोगों ने कहा कि पिछले 3 माह से यह मुख्य मार्ग बंद है। इधर पाइप लाइन नहीं जोड़ने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर कई मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।