Desi Katta: अपने सहपाठी को धमकाने देसी कट्टा लेकर विद्यार्थी पहुंचा विद्यालय
Desi Katta : जालौर जिला शांति और भाईचारे का प्रतीक है यहां की जनता भोली भाली एवं आपसी भाईचारा और प्रेम भाव वाली है मगर विगत एक दशक से जिले में पुलिस प्रशासन के ढीले रवेये एवम उदासीनता के चलते जिले में अपराध अपने पैर पचार रहा है

जालौर
Desi Katta: अपने सहपाठी को धमकाने देसी कट्टा लेकर विद्यार्थी पहुंचा विद्यालय
जालौर जिला शांति और भाईचारे का प्रतीक है यहां की जनता भोली भाली एवं आपसी भाईचारा और प्रेम भाव वाली है मगर विगत एक दशक से जिले में पुलिस प्रशासन के ढीले रवेये एवम उदासीनता के चलते जिले में अपराध अपने पैर पचार रहा है वैसे जिले की गुजरात बॉर्डर होने के कारण शराब तस्करी एक आम बात थी और पुलिस द्वारा इस पर कार्रवाई भी की जा रही है
मगर विगत एक दशक से जिले में स्मैक स्मगलिंग तथा हथियार तस्करी भी शुरू हो गई है इसमें अपना युवा वर्ग अपनी भविष्य की चिंता ना कर के इसका शिकार हो रहा है और सबसे लाजवाब और चौंकाने वाली बात की समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए वीडियो भी सामने आते हैं उस मे कुछ युवा हवा देसी कट्टे लहराते हुए डांस करते हैं या फायरिंग करते नजर आते हैं
मगर पुलिस प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है जिस कारण युवा वर्ग पर हथियार रखने का शौक सर पर चढ़ गया है ऐसा ही मामला जालौर जिले के करडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारा मैं एक दसवीं क्लास का विद्यार्थी देसी कट्टा अंडरवियर मैं छुपा कर विद्यालय पहुंच जाता है
प्रथम कालांश में तो विद्यार्थी तथा उसके साथी कक्षा में शांत बैठे रहते हैं मगर जैसे ही दूसरे कालांश की घंटी बजी है और दूसरे अध्यापक कक्षा में आते हैं तब विद्यार्थी और उसके साथी कक्षा से बाहर चले जाते हैं जहां पर गेट के पास बैठे शारीरिक शिक्षक को विद्यार्थी के चाल चलन पर शक होता है और उसकी तलाशी की जाती है जिसमें उसकी अंडरवियर से देसी कट्टा बरामद किया जाता है और उसके अन्य मित्र के पास से जिंदा कारतूस से प्राप्त किए जाते हैं कट्टा जब्त करने के बाद विद्यालय प्रिंसिपल द्वारा पुलिस में सूचना दी जाती है और उसके बाद पुलिस नाबालिगों को अपनी हिरासत में ले लेती है
आपको बता दे 2 दिन पहले ही विद्यार्थी का अपने सहपाठी से झगड़ा हुआ था और उसे डराने के लिए यह विद्यालय में देसी कट्टा लेकर आया था मगर विद्यालय स्टाफ की सूझबूझ और समझदारी के चलते एक अनहोनी होते रह गई
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - देसी कट्टा लेकर स्कूल आए छात्र का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नाबालिक बाइक पर सवार होकर हवा में पिस्टल लहरा रहा है और स्टंट कर रहा है वायरल वीडियो पर पहले न परिवार ने ध्यान दिया न विद्यालय ने ध्यान दिया और न प्रशासन ने ध्यान दिया
बता दे पुलिस संरक्षण में लिए दोनों छात्रों की उम्र 16 और 17 साल है
करडा थाना अधिकारी अवधेश सांदू ने हमें बताया कि विद्यालय प्रधानाचार्य की सूचना पर पुलिस ने समय पर पहुंचकर देसी कट्टा बरामद कर दोनों नाबालिगों को अपने संरक्षण में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी