सिरोही के आस पास के क्षेत्र में खेतो में कीड़ों के दलों के आने से किसान परेशान, फसलों के पन्ने खा जाते हैं
सिरोही के आस पास के क्षेत्र में खेतो में कीड़ों के दलों के आने से किसान परेशान, फसलों के पन्ने खा जाते हैं

सिरोही के आस पास के क्षेत्र में खेतो में कीड़ों के दलों के आने से किसान परेशान, फसलों के पन्ने खा जाते हैं
सिरोही के आस पास के क्षेत्र में किसान परेशान है कई दिनों से कीड़ों ने फसलों पर आक्रमण कर दिया है, क्षेत्र में कीड़ों का अधिक आगमन हुआ जिससे किसानों की आत्माएं काफी दुखी नजर आ रही है, कीड़ों ने खेत के खेत उजेड दिया जिससे किसानों के रोजी रोटी के लिए काफी नुकसान, सिरोही के आस पास के किसान काफी परेशान दिख रहे हैं, किसानों से भी बातचीत में किसानों ने बताया कि अबकी बार बारिश भी कम हुई थी और अभी जो खरीफ की फसले थी वो ही, हमारी रोजी रोटी थी, लेकिन कीड़ों ने काल वन रूप लेकर , हमारी रोजी रोटी को छीन लिया गया। इसी तरह क्षेत्र में आस पास जहा जहा देखो वहां वहां कीड़े ही कीड़े नजर आ रहे थे , किसानों के बातो बातो में दुख के आंसू निकलते चलके।