निजी होटल में छापामारी कर हाईप्रोफाइल सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई

निजी होटल में छापामारी कर हाईप्रोफाइल सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई

निजी होटल में छापामारी कर हाईप्रोफाइल सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई
निजी होटल में छापामारी कर हाईप्रोफाइल सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई

जालोर सांचोर

निजी होटल में छापामारी कर हाईप्रोफाइल सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई,सीआईडी सीबी व सांचौर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,42 जुआरी पकड़े, 5 भागने के फिराक में छत से कूदने पर घायल

सांचौर शहर के मुख्य चार रास्ता पर स्थित होटल अमर इंटरनेशनल में CID CB जयपुर व सांचौर पुलिस ने देर रात्रि को दबिश देकर जुए के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही की। पुलिस ने इस होटल में जुआ खेलते हुए 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जबकि इनके पास से जुआ सामग्री के साथ-साथ लाखों रुपए भी बरामद किए गए है। फ़िलहाल कार्यवाही सांचौर पुलिस थाने में जारी है। जानकारी के अनुसार जयपुर की CID CB टीम को मुखबिर से इस होटल में लंबे समय से इस तरह का कारोबार चलने की सूचना मिली। जिसके बाद जयपुर की टीम ने दबिश देकर यह कार्यवाही की हैं।जैसे ही देर रात्रि को टीम ने दबिश दी तो छत पर चढ़ गए। जिसके बाद छत से कूदकर भागने लगे। इनमें 4 जनों को गंभीर चोटें आ गई, जिनको गुजरात रेफर किया है। बाकी 1 सांचौर के अस्पताल में भर्ती है।पकड़े गए इसमें अधिकतर गुजरात के जुआरी है। ये जुआरी ऐसी जगह ढूंढते हैं जहां से बॉर्डर पास हो। एकांत जगह स्थित होटल मालिकों से बातचीत कर कमीशन पर होटल में जुआ खेलना शुरू करते हैं। जो आरोपी रातभर जुआ खेलते रहते है।