नर्मदा ER प्रोजेक्ट को लेकर धरना प्रदर्शन जारी, विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियो ने सौपा ज्ञापन
नर्मदा ER प्रोजेक्ट को लेकर धरना प्रदर्शन जारी, विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियो ने सौपा ज्ञापन
भीनमाल
नर्मदा ER प्रोजेक्ट को लेकर धरना प्रदर्शन जारी, विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियो ने सौपा ज्ञापन
नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा स्थानीय एसडीएम कार्यालय के समक्ष आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान व क्रमिक अनशन ४७वे दिन शुक्रवार को जारी रहा। इस दौरान विप्र फाउंडेशन द्वारा पीएम व सीएम के नाम ज्ञापन सौपा गया। सवेरे १० बजे विप्र फाउंडेशन के 4लांक अध्यक्ष रामलाल पुरोहित के नेतृत्व में बड़ी सं2या में लोग धरनास्थल पहुंचे। यहां सरकार, नर्मदा विभाग, प्रशासन व जनप्रतिनिधियो के विरूद्व नारेबाजी कर नर्मदा परियोजना के कार्य में देरी के लिए आक्रोश प्रकट किया। इसके बाद पीएम व सीएम के नाम उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि राजनीतिक व प्रशासनिक उदासीनता की वजह से नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजे1ट का कार्य करीब पांच वर्ष पीछे चल रहा है। वर्तमाल कार्य की स्थिति व राज्य सरकार द्वारा बजट आवंटन में कंजूसी के चलते वर्ष २०२५ तक भीनमालवासिंयो को नर्मदा का पानी मिलना मुश्किल लग रहा है। ज्ञापन में बताया कि भीनमाल विधानसभा क्षेत्र को क्रांस कर जालोर व आहोर विधानसभा क्षेत्र तक पानी की आपूर्ति हो रही है। जबकि भीनमाल नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो के वाशिंदे बंूद-बूंद पानी को तरस रहे है। मंवेशियो के लिए भी पेयजल का भारी संकट बना हुआ है। इस प्रकार सरकार द्वारा भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के साथ पेयजल को लेकर चौथेला व्यवहार व अन्याय किया जा रहा है। इस कारण प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो के विरूद्व आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में दिसंबर २०२१ तक पानी उपल4ध करवाने की मांग की गई। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के संरक्षण जगदीश वैष्णव, जिला महामंत्री मीनाक्षी शर्मा, दिनेश दवे, शेखर व्यास, रामलाल राजपुरोहित , मोहित त्रिवेदी, महेन्द्रकुमार, रमेशकुमार, पीयूष वैष्णव, हेमराज बोहरा, मीना शर्मा, रमेशकुमार, पैलाराम व करनाराम पुरोहित जुंजाणी रविशंकर दवे , विष्णु वैष्णव , पीयूष सहित बड़ी सं2या में विप्र फाउंडेशन के लोग व नगरवासी मौजूद थे।