भाकियू दशहरी संगठन द्वारा की गई किसान महापंचायत हजारों की संख्या में पहुंचे किसान

भाकियू दशहरी संगठन द्वारा की गई किसान महापंचायत हजारों की संख्या में पहुंचे किसान

भाकियू दशहरी संगठन द्वारा की गई किसान महापंचायत हजारों की संख्या में पहुंचे किसान

ब्लॉक में भ्रष्टाचार करने वाले किसी अधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा/डीडीओ अजय प्रताप सिंह

कोथावां/हरदोई"_भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन की महापंचायत का आयोजन बृहस्पतिवार को ब्लॉक कोथावां के प्रांगण में किया गया। जिसमें ब्लॉक एवम तहसील के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा कर डीडीओ हरदोई तहसीलदार संडीला अधिशासी अधिकारी बेनीगंज सहित विद्युत् विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय किसान यूनियन दशहरी संगठन के जिला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा के आवाहन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव व जनपद बाराबंकी, कन्नौज, लखीमपुर, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, फर्रुखाबाद सहित कई जनपदों के जिलाध्यक्ष किसानो के साथ भारी संख्या में ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने बीते समय में ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी लाल बिहारी के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनवाने आये किसान लक्ष्मीकांत के साथ अभद्रता करने जनता को सुअर हराम खोर बताते हुए प्रधान मंत्री जी एवम किसान यूनियनों की छबि धूमिल करता एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो की निंदा समाज के बुद्धजीवी व किसान संगठनों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर उच्च अधिकारियों से शिकायत गालीबाज ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करने की मांग की। बृहस्पतिवार को महापंचायत में मौजूद जिले के जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने महापंचायत में मौजूद किसान भाइयों के सामने कहा कि ग्राम पंचायत लालबिहारी जांच में दोषी मिलने पर 1 वर्ष का पूर्ण वेतन रोका गया है। इसी के साथ किसानों की मांग पर एक सप्ताह के अंदर अन्य ब्लॉक में स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया। वहीं पर ग्राम पंचायत झरोइया के चकरोड पर बनाई गई दीवार के मामले में कोई कार्रवाई ना किये जाने पर किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ने तहसील में प्रदर्शन की चेतावनी दी। जिस पर तहसीलदार अंबिका चौधरी ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसी के साथ संडीला विकासखंड के ग्राम पंचायत महिगवां के मजरा देवपाई ,रायपुर,माहूपारा  जमुनिया ,अकबरपुर में दबंगों द्वारा कब्जा किए चकरोड़ को पैमाईश कराकर खाली करने व मनरेगा द्वारा सड़क कराने का ज्ञापन सौंपा, ग्राम पंचायत काकूपुर से कालिका मंदिर तक एवम विद्युत् विहीन रामपुर में विद्युतीकरण कराए जाने व ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई है। साथ ही अन्य ग्राम पंचायतों में आवास को लेकर विकास खण्ड मुख्यालय पर तैनात स्थापना लिपिक अहमद अब्बास नकवी पर धन उगाही करने का आरोप लगाया गया। बेनीगंज के बेलहैया मार्ग पर नाला निर्माण ग्राम पंचायतों में प्राथमिक विद्यालय व गांव की गलियों नालियों की सफाई न कराए जाने पर अधिशासी अधिकारी एडीओ पंचायत व सफाई कर्मचारीयो की खिंचाई की गई। विद्युत व्यवस्था को लेकर अधिकांश लोगों में आक्रोश व्याप्त था। कि मीटर रीडिंग गलत निकाल कर किसानों का दोहन किया जा रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारी के महापंचायत में न आने पर किसानों ने जमकर नारे बाजी की। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव (दशहरी संगठन) ने अपने सम्बोधन में कहा कि महापंचायत में पांच दर्जन से ज्यादा आई शिकायतों का एक सप्ताह में निस्तारण न किया गया तो सात अक्टूबर से उप जिलाधिकारी सण्डीला के कार्यलय के सामने 11 किसान भूख हड़ताल कर बैठेंगे। इससे पूर्व आलम शाहजहांपूरी ने किसानों के हित में काव्य पाठ पढ़कर मौजूद लोगो का दिल जीत लिया। इस महापंचायत में दिल्ली से आये सुप्रीम कोर्ट के वकील व सरंक्षक भरत गांधी,विश्वकान्ती जिला उपाध्यक्ष लखनऊ, जिला उपाध्यक्ष अर्पित गुप्ता बेनीगंज कस्बा अध्यक्ष गौरव गुप्ता, राजू वर्मा, बसंत सिंह, सैलेश सिंह, पियूष तिवारी, श्री कांत शुक्ला, अमित सिंह, शरद दिक्षित, सहित हजारों की संख्या में किसान व पदाधिकारियों के साथ जिले के एसएसपी,सीओ व एलाईयू इंस्पेक्टर सहित कई थानों का भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।