आर्यन के साथ व्हाट्सएप चैट में आया,अनन्या पांडे का नाम

आर्यन के साथ व्हाट्सएप चैट में आया,अनन्या पांडे का नाम

आर्यन के साथ व्हाट्सएप चैट में आया,अनन्या पांडे का नाम

आर्यन के साथ व्हाट्सएप चैट में आया,अनन्या पांडे का नाम 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्रवाई जारी है|जांच में अब एक्ट्रेस अनन्या पांडे का नाम भी सामने आया है|अनन्या पांडे से गुरुवार को सवा दो घंटे की पूछताछ के बाद NCB ने उन्हें आज फिर सुबह 11 बजे तलब किया गया है।  NCB ने क्रूज ड्रग्स केस में एक और ड्रग पैडलर को देर रात 3 बजे पकड़ा है। हालांकि, उसकी गिरफ्तारी अभी दिखाई नहीं गई है। अनन्या के साथ पिता चंकी पांडे भी NCB दफ्तर पहुंचे थे|NCB ने अनन्या के घर छापा मार कर उनके मोबाइल और लैपटॉप,दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को भी जब्त किया है।अधिकारियों ने जेल में बंद आर्यन खान और केस से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की।NCB अधिकारी समीर वानखेड़े भी उनसे पूछताछ कर रहे थे। सूत्रों ने कहा कि अनन्या से यह भी पूछा गया कि आर्यन के साथ आप भी ड्रग्स लेती थीं या नहीं? सूत्रों के मुताबिक NCB ने उनसे पूछा था कि ‘क्या वह चैट में सामने आए नामों में से किसी और को जानती हैं।' 

NCB की रडार पर अनन्या ही नहीं कई स्टार किड्स

करीबी सूत्र ने बताया कि आर्यन खान के टच में रहने वाले एक बड़े प्रोड्यूसर की बेटी, एक एक्टर के भतीजे, एक बड़े एक्टर की बेटी और एक बड़ी एक्ट्रेस की बहन भी NCB के रडार पर हैं।हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आर्यन ने इनसे ड्रग्स को लेकर कोई बात की थी या नहीं।जो चैट्स  NCB के हाथ लगे हैं, वे काफी पुराने हैं। 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की न्यायिक हिरासत  30 अक्टूबर तक बढ़ी 

NCB कोर्ट ने आर्यन, अरबाज समेत आठ आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है।