अधूरे नाले का निर्माण कर ठेकेदार की मौज नगर पालिका मोन 

अधूरे नाले का निर्माण कर ठेकेदार की मौज नगर पालिका मोन 

अधूरे नाले का निर्माण कर ठेकेदार की मौज नगर पालिका मोन 


भीनमाल शहर में स्थित धोरा ढाल मालियों के वास मैं नाले का काम पिछले 1 वर्षों से अधूरा पड़ा है ठेकेदार की मनमर्जी और नगर पालिका की अनदेखी के कारण नाले का काम अधूरा पड़ा है जिसे मोहल्ले में गंदगी पसरी है खुला नाला होने के कारण कई बार इसमें मवेशी भी गिर जाते हैं जिसे मोहल्ले वासियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जाता है यह नाला दो मोहल्लों को आपस में जोड़ता है नाला निर्माणधीन होने के कारण पिछले 1 वर्ष से दोनों मोहल्ला का संपर्क टूट गया है जिससे लोगों को 2 किलोमीटर घूम कर एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में जाना पड़ रहा है , इस नाले के बीचो बीच एक बिजली का पोल भी है जो काफी जर्जर है जिससे मोहल्ले वासियों को हादसे की आशंका है, अधूरे पड़े नाले की समस्या पूरे मोहल्ले की समस्या होने के कारण कई बार मोहल्ले वासियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर पालिका अधिकारी एवं एसडीएम को लिखित ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिसे मोहल्ले वासियों मैं काफी रोष है मोहल्ले वासियों अंतिम चेतावनी देते हुए कहां है कि अगर समय रहते ठेकेदार कार्य फिर से शुरू नहीं करता है तो धरना प्रदर्शन एवं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जाएगी जिसका जिम्मेदार नगर पालिका एवं ठेकेदार होंगे