राव महासभा की बैठक आयोजित

राव महासभा की बैठक आयोजित

राव महासभा की बैठक आयोजित

राव महासभा की बैठक आयोजित

भीनमाल स्थानीय बगस्थली माता मंदिर में राव महासभा की बैठक आयोजित हुई जिस में अध्यक्ष अशोकसिंह ओपावत ने कार्यकारिणी के चुनाव करवाने एवं सदस्यता अभियान चलाने को लेकर विस्तार से चर्चा की। वही बैठक में एक सप्ताह सदस्यता अभियान चलाने व अगले रविवार को कार्यकारिणी के चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही आने वाली शरद पूर्णिमा को महाकवि चंदबरदाई की जयंती मनाने एवं तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में हेमसिंह, नरपतसिंह, हकसिह, श्रवणसिंह एडवोकेट, ओटसिंह, मदनसिंह कोड़िटा, नारायणसिंह सेवड़ी, गोपालसिंह मणधर, श्रवणसिंह एडवोकेट, उत्तमसिंह बोरली, भरतसिंह कोड़िटा, चिन्टूसिह ईरानी, लक्ष्मणसिंह, श्रवणसिंह, विक्रमसिंह ईरानी, जोगेन्द्रसिंह, महिपालसिंह मौजूद रहे।