निरंकारी मिशन का रक्तदान शिविर आयोजित हुआ 36 यूनिट रक्तदान
निरंकारी मिशन का रक्तदान शिविर आयोजित हुआ 36 यूनिट रक्तदान
उदयपुर
निरंकारी मिशन का रक्तदान शिविर आयोजित हुआ 36 यूनिट रक्तदान
संत निरंकारी मिशन की उदयपुर ब्रान्च द्वारा रविवार को चित्रकूट नगर स्थित निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मिशन के मीडिया सहायक दिनेश टेकचंदानी ने बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहा है, इसी कड़ी में रविवार को चित्रकूट नगर स्थित निरंकारी सत्संग भवन में निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया, जिसके तहत 36 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर आरएनटी ब्लड बैंक की टीम के साथ ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डॉक्टर संजय प्रकाश ने मुख्य अतिथि के रुप में रिबिन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। ब्रान्च संयोजक श्री जीत सिंह ने मिशन की परम्परा अनुसार दुपट्टा एवं माल्यार्पण द्वारा ब्लड बैंक की पूरी टीम का स्वागत किया। शिविर में सेवादल इंचार्ज देवेंद्र राव के निर्देशन में निरंकारी सेवादल की टीम ने कोरोना की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर में सहयोग किया गया। इस अवसर पर मिशन के हरीश नासा,हीरालाल निमावत,भंवर लाल वर्मा,ढालू लालवानी,मुकेश चौधरी,मधु नासा,रेनू निमावत,सुशीला मिश्रा,राधा मलकानी,रत्ना लालवानी,रश्मि टेकचंदानी सहित अन्य अनुयायी उपस्थित थे।