सुन्धा माता स्मृति वन में कार्यक्रम का आयोजन
सुन्धा माता स्मृति वन में कार्यक्रम का आयोजन

जालोर
सुन्धा माता स्मृति वन में कार्यक्रम का आयोजन
जालोर वन विभाग द्वारा वनस्पतियों और वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भांति 67वां वन्यजीव सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है जिसके तहत शनिवार को सुन्धा माता कन्जर्वेशन रिजर्व क्षेत्र के सुन्धा माता स्मृति वन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में स्थानीय लोगों एवं ग्राम वन सुरक्षा समिति के सदस्यों को स्थानीय वन्यजीवों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। उप वन संरक्षक यादवेन्द्र सिंह चुण्डावत ने विभिन्न वन्यजीवों की खाद्य श्रृंखला के बारे में जानकारी दी। जसवंतपुरा के क्षेत्रीय वन अधिकारी राचचन्दराम ने स्थानीय वन्यजीवों के बारे में जानकारी दी तथा पूर्व वन्यजीव प्रतिपालक गणपत सिंह मालवाडा ने वन्यजीवों के संरक्षण के बारे में बताया।कार्यक्रम के दौरान सुन्धा माता कन्जर्वेशन रिजर्व क्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सुन्धा माता कन्जर्वेशन रिजर्व क्षेत्र कुल 11748.96 हैक्टेयर क्षेत्र में फैला है जिसमें जालोर में 10114.96 हैक्टेयर व सिरोही में 1634 हैक्टेयर क्षेत्र पडता है। इस क्षेत्र में मुख्य रूप से भालू, जरख, जंगली सुअर, सियार, सैही, नेवला, कोबरा, अजगर, जंगली बिल्ली, बिज्जु आदि वन्यजीव व विभिन्न प्रकार के पक्षी पाये जाते है। यह कन्जर्वेशन रिजर्व भालूओं के लिए पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है।इस अवसर पर वनपाल दांतलावास एवं राजपुरा के ग्रामवासी व वन विभाग के कार्मिक उपस्थित थे।