भील समाज सभा भवन में भील यौद्धा राणा पूंजा भील की जयंती मनाई गई

भील समाज सभा भवन में भील यौद्धा राणा पूंजा भील की जयंती मनाई गई

भील समाज सभा भवन में भील यौद्धा राणा पूंजा भील की जयंती मनाई गई

भील समाज सभा भवन में भील यौद्धा राणा पूंजा भील कि जयंती मनाई गई

गुडा़मालानी(बाड़मेर)! उपखंड मुख्यालय स्थित भील समाज सभा भवन में भील यौद्धा राणा पूंजा भील की जयंती समारोह मनाया गया! बिटीटीएस जिला प्रवक्ता दिनेश चौहान ने बताया कि राणा पूंजा ने जिस प्रकार मेवाड के भीलों को एकत्रित करके मुगलो के खिलाफ़ अदम्य साहस का परिचय देते हुए महाराणा प्रताप की सेना का नेतृत्व किया और मेवाड की धरा को स्वतंत्र बनाए रखा उसी प्रकार समाज के प्रत्येक युवा को उनका अनुसरण करते हुए समाज के हमेशा तत्पर रहने की बात कही समाज मे व्याप्त कुप्रथाओ और नशे की प्रवृति से दूर रहने की व भील समुदाय के इतिहास की जानकारी से अवगत करवाया और साथ में बिटीटीएस जिला प्रचार मंत्री भावेश भील पूंजाबेरी ने बताया कि राणा पूंजा मेवाड़ एक भील योद्धा थे, जिन्होंने हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप का साथ दिया था। युद्ध में पूंजा भील ने अपनी सारी ताकत देश की रक्षा के लिए झोंक दी। हल्दीघाटी के युद्ध के अनिर्णित रहने में गुरिल्ला युद्ध प्रणाली का ही करिश्मा था, जिसे पूंजा भील के नेतृत्व में काम में लिया गया! कार्यक्रम मे आसुराम राणा, बिटीटीएस ब्लॉक अध्यक्ष शम्भुराम भील, मोहन जी पुरावा, श्रवण कुमार, भाखरपुरा,सगताराम, महेन्द्र राणा, मफाराम,गोपाल, महेंद्र वाघेला, मुकेश वाघेला, उदाराम,सुजाराम,पारसाराम, तारा राम, ललित,और समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे!