सेवड़ी पटवारी ओमप्रकाश पांच साल में दो बार कलक्टर से सम्मानित
सेवड़ी पटवारी ओमप्रकाश पांच साल में दो बार कलक्टर से सम्मानित

सेवड़ी पटवारी ओमप्रकाश पांच साल में दो बार कलक्टर से सम्मानित
कहते है कि प्रतिभा किसी पहचान या सिफारिश की मोहताज नहीं होती। इसी कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है, बागोड़ा तहसील के वाडानया निवासी पटवार हल्का सेवड़ी पर तैनात पटवारी श्री ओमप्रकाश ने। किसानों, आमजन व दरिद्र को नारायण स्वरूप समझकर सच्ची लगन, मेहनत व ईमानदारी से सेवा भाव के साथ राजस्व विभाग में फर्ज निभा रहे हैं। हरसमय हाजिर रहकर कास्तकारों, विद्यार्थियों एवं आमजन का समय पर कार्य करने, टीडी दल के नुकसान का समय पर सर्वे कर किसानों को अव्वल वक्त मुआवजा दिलाने एवं कर्तव्यनिष्ठता के लिए ओमप्रकाश पटवारी को शुक्रवार के दिन एक समारोह में जिला कलक्टर जालोर श्रीमती नम्रता वृष्णी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पटवारी ओमप्रकाश के पास सेवड़ी के साथ साथ पटवार हल्का नरसाणा का अतिरिक्त कार्यभार है, परन्तु विभाग के कार्य के बोझ का गुस्सा कभी जनता में सामने नहीं आने देते हैं। प्रत्यक्ष एवं दूरभाष पर सभी का कार्य सेवा भाव के साथ जिम्मेदाराना तरीके से कर रहे हैं।
*पूर्व में भी हो चुके है सम्मानित*- राजस्व विभाग के डिजिटल कार्यों के खास जानकर सेवड़ी से पूर्व तहसील कार्यालय बागोड़ा में एलआरसी के पद पर रहते हुए जालोर जिले में सर्वप्रथम बागोड़ा तहसील के रिकॉर्ड को ऑनलाइन दर्ज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं जालोर जिले के राजस्व विभाग के डिजिटलाइजेशन में विशेष सहयोग करने के लिए वर्ष 2017 में तत्कालीन कलक्टर बीएल कोठारी द्वारा भी जिला स्तरीय समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया था।