4 सब स्टेशनों पर लगें4 सब स्टेशनों पर लगेंगे बिजली के उच्च क्षमता के ट्रांसफाॅर्मरगे बिजली के उच्च क्षमता के ट्रांसफाॅर्मर

चार सब स्टेशनों पर लगेगे उच्च क्षमता के ट्रांसफाॅर्मर लीलसर, गुंगरोट, जोगासर कुंआ एवं बालोतरा चतुर्थ चरण में क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति, उच्च क्षमता का पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर लगने से क्षेत्र के कृषि, घरेलू व व्यवसायिक उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति होगी

4 सब स्टेशनों पर लगें4 सब स्टेशनों पर लगेंगे बिजली के उच्च क्षमता के ट्रांसफाॅर्मरगे बिजली के उच्च क्षमता के ट्रांसफाॅर्मर

चार सब स्टेशनों पर लगेगे उच्च क्षमता के ट्रांसफाॅर्मर-

लीलसर, गुंगरोट, जोगासर कुंआ एवं बालोतरा चतुर्थ चरण में क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति ,उच्च क्षमता का पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर लगने से क्षेत्र के कृषि, घरेलू व व्यवसायिक उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति होगी

बाड़मेर

लंबे समय से वोल्टेज एवं ट्रिपिंग की समस्या का सामना कर रहे उपभोक्ताओं को डिस्काॅम द्वारा क्षमता वृद्धि के तहत चार सब स्टेशनों की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव स्वीकृत होने से उनसे जुड़े उपभोक्ताओं की वोल्टेज व लोड पर आने वाली ट्रिपिंग की समस्या खत्म हुई हैं। लीलसर व गुंगरोट में ट्रांसफाॅर्मर पहुंच गया हैं जबकि जोगासर कुंआ में शनिवार तक पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर पहुंचेगा। सब स्टेशनों पर अधिक क्षमता का पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर लगने से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। यह जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्काॅम, बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि जिले में क्षमता वृद्धि के तहत जिले में 33/11 केवी के चार सब स्टेशन लीलसर, जोगासर कुंआ, गुंगरोट एवं बालोतरा चतुर्थ चरण पर क्षमता वृद्धि का कार्य किया गया। इसमें बाड़मेर ग्रामीण उपखण्ड के अधिन लीलसर में पूर्व में स्थापित पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर के अतिरिक्त 3.15 एमवीए क्षमता का एक अतिरिक्त नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया। जबकि बायतु के जोगासर कुंआ सब स्टेशन पर 3.15 एमवीए के स्थान पर 5 एमवीए क्षमता का, सिवाना के गुंगरोट सब स्टेशन पर 3.15 एमवीए के स्थान पर 5 एमवीए एवं बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र के चतुर्थ चरण में स्थित सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि कर 3.15 एमवीए क्षमता का एक नये अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर लगाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ हैं। इस प्रकार कुल 10 एमवीए की क्षमता वृद्धि हुई जिससे इन सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को वोल्टेज एवं लोड पर आने वाली ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिली हैं।

12 गांवों के करीब 2 हजार उपभोक्ता को मिलेगा लाभः

अधीक्षण अभियंता श्री अजय माथुर ने बताया कि लीलसर सब स्टेशन में लीलसर में पूर्व में स्थापित 3.15 एमवीए क्षमता के साथ उतनी ही क्षमता का नया ट्रांसफाॅर्मर लगने से उससे जुड़े साकरिया, पावरिया, सियागपुरा, मुकने का तला, शेरपुरा के करीब 400, बायतु के जोगासर कुंआ सब स्टेशन पर 3.15 एमवीए के स्थान पर 5 एमवीए क्षमता का ट्रांसफाॅर्मर लगने से उससे जुड़े छीतर का पार, जोगासर कुंआ, बान्दरा के करीब 1200, सिवाना के गुंगरोट सब स्टेशन पर 3.15 एमवीए के स्थान पर 5 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफाॅर्मर लगने से उससे जुड़े पीपरोल, गोलिया, गुंगरोट, उपासर के करीब 400 घरेलू व कृषि उपभोक्ता एवं बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र के चतुर्थ चरण में पूर्व में स्थापित 3.15 एमवीए क्षमता के साथ उतनी ही क्षमता का नया ट्रांसफाॅर्मर लगने से उससे जुड़े करीब 250 व्यवसायिक उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति मिल पाएगी एवं ओवरलोड पर आने वाली ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी।