जमीन विवाद को लेकर दुकानें गिराई

बाड़मेर सिणधरी कस्बे के सरकारी अस्पताल के पास बनी दुकानों को अज्ञात लोगों ने जेसीबी से गिरा दी। इससे लाखों रुपए का सामान बेकार हो गया। सूचना मिलने पर सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंची।

जमीन विवाद को लेकर दुकानें गिराई

सिणधरी (बाड़मेर)

बाड़मेर सिणधरी कस्बे के सरकारी अस्पताल के पास बनी दुकानों को अज्ञात लोगों ने जेसीबी से गिरा दी। इससे लाखों रुपए का सामान बेकार हो गया। सूचना मिलने पर सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंची।

दरअसल सिणधरी में चार भाइयों के जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद में सिणधरी कस्बे में यह भूखंड भी शामिल है। इस भूखंड पर दो दुकान और तीन केबिन थे। इस चारों भाइयों में से किसी ने मंगलवार को सिणधरी अस्पताल के पास बनी दुकानों और केबिन को देर रात जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस रात को मौके पर पहुंची थी। लेकिन दुकान किरायदारों का लाखों रुपए का सामान बेकार हो गया है। सिणधरी थानाधिकारी बलदेवराम के मुताबिक देर रात सूचना मिलने पर मौके पर गया था लेकिन अभी तक दुकान किरायदारों ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है। किरायदार बोल रहे हैं कि भूखंड मालिक से बात कर रहे हैं। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पीड़ित के रिपोर्ट देने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

दो दुकान तीन केबिन

दो दुकान व तीन केबिन में स्टेशनरी, मोटर साइकिल रिपेयरिंग, कपड़े, फैंसी, सेलून के व्यापारी को किराए पर दे रखी थी। किराएदार लंबे समय से इसमें व्यापार कर रहे थे। दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। किराएदार सुगनाराम प्रजापत के मोटरसाइकिल रिपेयरिंग, रामाराम गूगलवाल स्टेशनरी एवं फैंसी, जुजाराम सैन सेलून, शालूराम कपड़े का व्यापार करते थे।