केलवाड़ा कस्बे के ग्राम पंचायत सरपंच रुकमणी देवी राठौर ने राशन की दुकानों पर किया औचक निरीक्षण

केलवाड़ा कस्बे के ग्राम पंचायत सरपंच रुकमणी देवी राठौर ने राशन की दुकानों पर किया औचक निरीक्षण

केलवाड़ा कस्बे के ग्राम पंचायत सरपंच रुकमणी देवी राठौर ने राशन की दुकानों पर किया औचक निरीक्षण

सरपंच राठौर के अचानक राशन की दुकानों पर पहुंचते ही हलचल मच गई मौके पर पहुंच लोगों से समय पर तथा पूरा खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली और फोक्स मशीन पर राशन धारियों के फिंगर लगाकर राशन वितरण चेक किया लोगों ने कहा कि राशन तो मिल रहा है लेकिन राशन की दुकान निर्धारित समय पर नहीं खुलती जिससे इंतजार करना पड़ता है इस पर सरपंच राठौर ने राशन डीलर को समय से दुकान खोलने की हिदायत दी कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना देखते हुए सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बचाव के लिए सरकार द्वारा दी गई दो गज की दूरी मास्क है जरूरी गाइडलाइन की पालना करें इस दौरान सचिव राजाराम सहरिया उपसरपंच नितेश शिवहरे मौजूद रहे