प्रेमिका ने रची प्रेमी की हत्या की साजिश

प्रेमिका ने रची प्रेमी की हत्या की साजिश, दो साथी के साथ,मिलकर किया प्रेमी का मर्डर, रेवदर पुलिस ने आखिरकार सुलझा ही दिया ब्लाइंड मर्डर केस, 22 सितम्बर को रेवदर क्षेत्र के भटाना बोर्ड के पास मिली थी एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए बताया मृतक रमेश की हत्या उसकी प्रेमिका ने दो साथियो के साथ मिलकर की

प्रेमिका ने रची प्रेमी की हत्या की साजिश

सिरोही रेवदर से

प्रेमिका ने रची प्रेमी की हत्या की साजिश, दो साथी के साथ,मिलकर किया प्रेमी का मर्डर, रेवदर पुलिस ने आखिरकार सुलझा ही दिया ब्लाइंड मर्डर केस, 22 सितम्बर को रेवदर क्षेत्र के भटाना बोर्ड के पास मिली थी एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए बताया मृतक रमेश की हत्या उसकी प्रेमिका ने दो साथियो के साथ मिलकर की

सिरोही जिले के रेवदर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दत्ताणी गांव की सरहद में 22 सितंबर को मिले शव के हत्या की गुत्थी मात्र तीसरे दिन ही सुलझा दी हैं। सिरोही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि 22 सितंबर को जब उक्त शव मिलने की जानकारी मिली और रेवदर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की तो पता चला कि उक्त शव की पहचान रमेशकुमार पुत्र हमीराराम कोली निवासी वास तहसील रेवदर के रूप में हुई। जिस पर मृतक के द्वारा लिखित रिपोर्ट पर हत्या कर सबूत नष्ट करने का प्रकरण दर्ज किया गया। इसके साथ ही तकनीकी सहायता से आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जिसमें हत्या के शक मृतक की प्रेमिका कमला पर गया। जिस पर 23 सितंबर को ही आरोपी कमला पत्नी मोइयाराम कोली निवासी थल को दस्तयाब कर थाने लाया गया। पुलिस पूछताछ में कमला ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए हत्या में शामिल उसके साथी दादरला निवासी मंगलाराम पुत्र चोपाराम कोली व उसका साला दौलपुरा निवासी गणेश पुत्र रामाराम कोली के नाम भी पुलिस को बताए। आरोपी कमला द्वारा बताए नामों के आधार पर पुलिस ने दोनो आरोपियों की तलाश कर आज उन्हें भी गिरफ्तार कर पूरे प्रकरण का पर्दाफाश किया। रेवदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक रमेश और कमला का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था। 21 सितंबर को मृतक रमेश अहमदाबाद से आबूरोड़ आया और प्रेमिका कमला को भी आबूरोड़ बुलाया। जिस पर कमला आबूरोड़ पहुंची और रमेश कुमार को हमेशा हमेशा के लिए रास्ते से हटाने के लिए अपनी बातों में लेकर उसे करोटी लेकर पहुंची। जहां पर कमला ने फोन कर अपने साथियों को करोटी स्थित एक सुनसान जगह पर बुलाया। जहां से रमेशकुमार को मोटरसाइकिल पर बैठाकर भामरा गांव स्थित एक कृषि कुएं पर ले गए, जहां सभी ने मिलकर शराब पार्टी की। उसके बाद आरोपियों ने मिलकर रमेशकुमार को जान से मारने की नीयत से मारपीट की और गर्दन मरोड़कर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए भटाना बोर्ड के पास फैंक दिया।