भारत-चीन की बातचीत खत्म LAC के तनाव पर
भारत-चीन की बातचीत खत्म LAC के तनाव पर

भारत-चीन की बातचीत खत्म LAC के तनाव पर
सीमा विवाद सुलझाने के लिए कोर कमांडर्स ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर मीटिंग की।जानकारी के अनुसार इस वार्ता की शुरुआत सुबह 10:30 बजे चीन के हिस्से वाले मोल्डो में शुरू हुई। बातचीत लगभग आठ घंटे लंबी चली। लेह स्थित XIV कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया।सेना के सूत्रों के मुताबिक,चीन से दक्षिण शिनजियांग जिले के सैन्य कमांडर मेजर जनरल लियू लिन शामिल हुए। मीटिंग शाम करीब 7 बजे खत्म हुई। पूर्वी लद्दाख सेक्टर में सैन्य गतिरोध पर बात करना ,समाधान करना इसका मकसद था।