गुलाबी नगरी में बाड़मेर की तीस महिला दस्तकार हस्तशिल्प प्रदर्शनी में ले रही भाग
गुलाबी नगरी में बाड़मेर की तीस महिला दस्तकार हस्तशिल्प प्रदर्शनी में ले रही भाग

जयपुर/बाङमेर
महिला सशक्तिकरण के लिए गांव व कस्बे की महिला उद्यमीयों को आना होगा आगे -राज्यपाल,गुलाबी नगरी में बाड़मेर की तीस महिला दस्तकार हस्तशिल्प प्रदर्शनी में ले रही भाग
अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्पी, फैशन डिजाइनर व ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान अध्यक्ष डॉ़ रूमा देवी के नेतृत्व में संस्थान के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी अलग-अलग गांवों की महिला दस्तकार राजधानी जयपुर में लघु उद्योग भारती के महिला संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्वंयसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी के अंतर्गत अपने कौशल का प्रदर्शन जवाहर कला केंद्र में कर रही है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र, विशिष्ट अतिथि डॉ़ रूमा देवी,लोकसभा सांसद जसकौर मीणा व सुमेधानंद सरस्वती के हाथों दीप प्रज्वलित कर की गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान सहित अलग-अलग राज्यों से पधारे आर्टिजनों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने व आत्मनिर्भर भारत बनाने के सपने को साकार करने के लिए रूमा देवी की तरह ही ग्रामीण क्षेत्रों व कस्बो में काम करने वाली महिला उद्यमियों को आगे बढ़कर अपने आसपास के हुनर को तलाश कर रोजगार के अवसर बढाने होंगे,उन्हें आसपास के कारीगरों द्वारा अपने हाथ के हुनर से बनी कलात्मक वस्तुओं को प्रदर्शनीयों व बाजार बिकरी हेतु समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से साथ जोड़कर उन्हें प्रदर्शित कर खुद को स्वावलंबी व सशक्त बनाने की और आह्ववान किया। इस दौरान रूमा देवी ने कहा कि लघु उद्योग भारती के महिला संघ के तत्वाधान में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधम व भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक द्वारा जवाहर कला केंद्र में आयोजित इस तीन दिवसीय "स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी" का आयोजन करके दस्तकारों को मार्केट से सीधा लिंक करवाना एक सराहनीय प्रयास है।यहां उन्नतीस स्टाॅल बाङमेर की होने से राजधानी में लघु बाङमेर का नजारा दिख रहा है। इस तरह के कार्यक्रमों से हस्तशिल्पी कारीगरों में उत्साहवर्धन व नई ऊर्जा का संचार होता है,वो अपने कार्यों को और बेहतर करने का प्रयास करते हैं।