26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा होगी चुनौतीपूर्ण
26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा होगी चुनौतीपूर्ण लाख विद्यार्थी लेंगे भाग

26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा होगी चुनौतीपूर्ण लाख विद्यार्थी लेंगे भाग
राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा है कि 26 सितंबर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के सफल संचालन को उच्च प्राथमिकता दी जाएगी, संबंधित विभाग तालमेल के साथ कार्य करें तथा लगातार इसकी मॉनिटरिंग हो। 2 शिफ्ट की परीक्षा में 26 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे, आयोजन 4000 केंद्रों पर होगा। उन्होंने कहा है कि ऐसे में परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन चुनौती भरा कार्य तथा जोर देकर कहा है कि परीक्षा की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की, आर्य बुधवार को शासन सचिवालय में रीट परीक्षा के आयोजन की समीक्षा बैठक को वीडियो कंप्रेसर के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।