प्रभारी मंत्री का जिला अस्पताल में निरीक्षण

प्रभारी मंत्री का जिला अस्पताल में निरीक्षण

प्रभारी मंत्री का जिला अस्पताल में निरीक्षण

बाड़मेर

प्रभारी मंत्री का जिला अस्पताल में निरीक्षण 

जिले मे डेंगू एवं मौसमी बीमारियों से ओपीडी बढ़ने के मद्देनजर मरीजों के उपचार का जायजा लेने को जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन तथा पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने गुरुवार सुबह जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलेक्टर लोक बन्धु भी साथ रहे । प्रभारी मंत्री विश्नोई ने राजकीय चिकित्सालय में डेंगू , मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों से बढ़ी ओपीडी से चिकित्सालय में मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए । उन्होनें कहा कि चिकत्सालय में किसी प्रकार की दिककत न हो , यह सुनिश्चित किया जाए । साथ ही उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर मरीज़ को मुफ्त दवाई एवं जांच कराने को कहा । उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जाँच योजना की पूरी पड़ताल की । प्रभारी मंत्री ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उपचार व दवाओं के बारे में पूछताछ की । उन्होंने चिरंजीवी योजना के तहत इलाज के लिए संचालित हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर योजना का अधिकाधिक लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए । योजना के संबंध में जानकारी देने तथा अधिकाधिक लोगों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होनें चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था पर जोर देने को कहा ।