गंभीरी बांध में आवक और तेज, चार गेट 2 मीटर तक खोले, चित्तौड़गढ़ में खतरा बढ़ा

गंभीरी बांध में आवक और तेज, चार गेट 2 मीटर तक खोले, चित्तौड़गढ़ में खतरा बढ़ा

चित्तौड़गढ़

गंभीरी बांध में आवक और तेज, चार गेट 2 मीटर तक खोले, चित्तौड़गढ़ में खतरा बढ़ा

मध्य प्रदेश और निंबाहेड़ा क्षेत्र में पिछले चार-पांच दिन से मानसून फिर मेहरबान हैं और भारी पैमाने पर पानी गिर रहा है। इसके चलते नीमच से निकलने वाली गंभीरी नदी का वेग और भी बढ़ गया। पानी की आवक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चित्तौड़गढ़ जिले के सबसे बड़े बांध गंभीरी के आज सुबह 10:30 बजे ना केवल चार गेट खोलने पड़ गए बल्कि गेट की ऊंचाई दो 2 मीटर तक करनी पड़ गई। गेट खोले जाने तक 10 इंच का और स्लो चल रहा था। इससे गंभीरी नदी के पानी के वेग का अंदाजा लगा सकते हैं कि किस गति से पानी चित्तौड़गढ़ की ओर बढ़ रहा है। रास्ते में आने वाले तमाम छोटे मोटे एनीकट और तालाब लबालब होकर ओवरफ्लो चल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार नदी का जलस्तर बढ़ने से चित्तौड़गढ़ शहर में डाउनस्ट्रीम पर बसी बस्तियों तक पानी पहुंच सकता है। ऐसे में जान माल के नुकसान की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। नगर परिषद द्वारा भी इस बारे में लोगों को सतर्क किया जा रहा है वही सिंचाई विभाग द्वारा भी अलर्ट जारी किया गया है।