आहोर 7 मांगों को लेकर”प्रशासन गांवो के संग अभियान”का बहिष्कार कर दिया धरना
आहोर 7 मांगों को लेकर”प्रशासन गांवो के संग अभियान”का बहिष्कार कर दिया धरना
जालोर
आहोर 7 मांगों को लेकर”प्रशासन गांवो के संग अभियान”का बहिष्कार कर दिया धरना
आहोर – राजस्थान राजस्व सेवा परिषद राजस्थान के तत्वाधान में तहसीलदार, नायब तहसीलदार , निरीक्षक भू अभिलेख, पटवारी को संयुक्त प्रतिनिधि संस्था के प्रदेश व्यापी आह्वान पर पुर्व में राजस्व परिषद के साथ हुए लिखित समझौते के आदेश राज्य सरकार द्वारा जारी नहीं करने पर वादा खिलाफ व्यथित होकर आज दिनांक 2 अक्टूबर को शुरू होने वाले “प्रशासन गांवों के संग अभियान ” का संपूर्ण बहिष्कार करते हुए उपखंण्ड क्षैत्र आहोर में कार्यरत तहसीलदार,नायब तहसीलदार, निरीक्षक भूअभिलेख , पटवारियों ने उपखंड कार्यालय के बाहर गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह उपवास कर धरना दिया गया। तहसीलदार हीरसिंह चारण ने बताया कि जब तक राज्य सरकार द्वारा राज्य परिषद को सात सूची मांगों पर आदेश जारी नहीं किए जाते तब तक राजस्व अभियान का बहिष्कार किया जाएगा । धरना स्थल पर गणपत सिंह जोधा नायब तहसीलदार ,पूनम सिंह राजपुरोहित, शैतान सिंह राजपुरोहित, नरेंद्र सिंह बालोत निरीक्षक भू अभिलेख, ध्यानचंद पटवारी ने उपवास कर राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण किया गया।