अवैध मादक पदार्थो के साथ हो रही है, जालौर जिले में अवैध हथियारों की भी खरीद - फरोख्त

अवैध मादक पदार्थो के साथ हो रही है, जालौर जिले में अवैध हथियारों की भी खरीद - फरोख्त

अवैध मादक पदार्थो  के साथ हो रही है, जालौर जिले में अवैध हथियारों की भी खरीद - फरोख्त

जालोर

अवैध मादक  पदार्थो के साथ हो रही है,जालौरजिले में अवैध हथियारों की भी खरीद - फरोख्त

जालोर जिले के अब छोटे छोटे गावो में भी मंडरा रहा है। यह का माहौल । जहा अब जालोर मे विभिन्न लोगो द्वारा अवैध मादक पदार्थो की हेरा फेरी हो रही थी। वहीं अब अवैध हथियारों की भी काला बाजारी खूब बढ़ रही है।आए दिन जिले मै नई नई आपराधिक गतिविधियां सुनने को मिलती आ रही है।प्रशासन ओर स्थानीय पुलिस पुलिस की कमियो का खामियाजा अब आम लोगो को भुगतना पड़ रहा है।
इसी छोटी छोटी वारदातो ओर अवैध हथियारों की तस्करी से आम लोगो मे भय बढ़ रहा है।इसके लिए स्थानीय प्रशासन को कुछ अहम फैसले लेने की जरूरत है।ओर इस अवेध हथियारों ओर अपराधी यो को जल्द पकड़ना जरूरी हैजालोर जिले में अवैध रूप से हथियारों की खरीद-फरोख्त बढ़ रही है। अभी एक दिन पहले ही भाद्राजून थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो पिस्टल बरामद किए गए थे। वहीं, शनिवार को सायला थाना पुलिस ने भी ऐसी ही एक कार्रवाई की। सिराणा गांव से हथियार खरीद कर आ रहे दो जने पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके पास से लग्जरी वाहन, एक पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किए गए है।पुलिस के अनुसार विराणा के समीप नाकाबंदी के दौरान एक गुजरात पासिंग लग्जरी वाहन रूकवाया गया। इसमें सवार रेवतड़ा निवासी विक्की राजपुरोहित उर्फ विक्रम पुत्र भंवरलाल पुरोहित व ताराचंद पुत्र छोगाराम पुरोहित के पास से एक अवैध देशी पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए। इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लग्जरी वाहन जब्त कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि ये लोग जालोर के सिराणा निवासी छैलसिंह पुत्र हाथीसिंह पुरोहित के पास से पिस्टल व कारतूस खरीद कर लाए