अपराध को लगाम लगाने वाली खाकी वर्दी फिर हुई शर्मसार
अपराध को लगाम लगाने वाली खाकी वर्दी फिर हुई शर्मसार

अपराध को लगाम लगाने वाली खाकी वर्दी फिर हुई शर्मसार
राजस्थान के पाली जिले में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है, आरोप किसी आम नागरिक या किसी अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति पर ना होकर खुद थाना कोतवाली के थानाधिकारी सीआई रामलाल मीणा पर है पीड़ित युवती का आरोप है के सीआई मीणा 5 वर्ष से लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था, पीड़िता ने बताया कि मीणा द्वारा इस बीच दो बार उसका गर्भ पात भी करवाया,पीड़िता का आरोप है की मीणा द्वारा शादी का झांसा दिया एवं पुलिस कॉन्स्टेबल की नोकरी लगवाने का वादा भी किया , इसमें आचार्यजनक बात यह की रामलाल मीणा खुद शादी शुदा है फिर उसने युवती से शादी का वादा कैसे किया ,इस घटना में सबसे चौकाने वाली बात ये की जब पीड़िता न्याय की गुहार लगाने पाली कोतवाली व एसपी कालू राम रावत के सामने पेश हुई तो उन्होंने मुकदमा दर्ज नहीं किया उल्टा उसे डरा धमका कर भगा दिया,अंत में पीड़िता अपनी पीड़ा लेकर डीजी कार्यालय मे पेश हुई मगर डीसी कार्यालय में भी नहीं काटी जीरो नंबर की एफ आई आर केवल विभागीय जांच मैं डाल दिया परिवाद ,बाद में कोर्ट के आदेश के बाद मामला हुआ दर्ज और जांच हुई शुरू मामले पर रामलाल मीणा ने दी सफाई कहा की ये महिला जुठे आरोप में किसी को भी फचा लेती है ,ब्लैकमेल कर पैसे एठने का काम करती है ,,ये शराब पीने की आदी है ये पूरा पाली शहर जानता है,पुराने मामले को अभी ब्लैकमेल करके मुझे फसाया जा रहा है।