पति को बचाने गई थी महिला की पीट-पीटकर हत्या
पति को बचाने गई थी महिला की पीट-पीटकर हत्या

कोटा
पति को बचाने गई थी महिला की पीट-पीटकर हत्या
यह घटना राजस्थान के कोटा सुल्तानपुर की है 34 साल की एक महिला की उसके घर में पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात की जानकारी में बताया कि चारों आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने पुरानी दुश्मनी में हमले की आशंका जताई है। मामले की जांच चल रही है
हमलावर 5 से 6 की संख्या में थे। सुल्तानपुर थाने के अधिकारी चट्टन लाल ने बताया कि सोमवार को बाकीया गांव के छह हमलावरों ने अनोख बाई व्यहेरवाल के पति राजेंद्र को काम से घर लौटते समय रोक लिया मोटरसाइकिल सवार राजेंद्र से इन लोगों ने हाथापाई की लेकिन वह किसी तरह वहां से निकल भागा चट्टन लाल ने बताया कि देर रात यह लोग लाठियां और हथियारों से लैस होकर उसके राजेंद्र के घर गुस आये । राजेंद्र की पत्नी अनोखी भाई अपने पति को बचाने बाहर आई तो हमलावरों ने उस पर भी वार किए जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए वहां से उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार गांव के निवासियों सुरेश गुर्जर पप्पू गुज्जर मुकुट और पुरुषोत्तम के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया उसमें से तीन को पकड़ लिया गया है