कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को udaipur पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिले के नाई थाना निवासी श्री कन्हैया लाल तेली पिता श्री हीरा लाल निवासी गांव सीसाराम ने पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को udaipur पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को udaipur पुलिस ने किया गिरफ्तार

उदयपुर (Udaipur): जिले के नाई थाना निवासी श्री कन्हैया लाल तेली पिता श्री हीरा लाल निवासी गांव सीसाराम ने पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त का काम करता है, उसी के गांव का हिस्ट्रीशीटर दिलीप नाथ पिता नारायण नाथ और हेमलता कंकरिया उसे धमका रहे हैं, साथ ही उसके पोतों को उठाने की धमकी भी दे रहे हैं।

इतना ही नहीं, उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए यह भी लिखवाया कि उपरोक्त गुंडे उनपर फिरौती की रकम देने का दबाव बना रहे थे। इसके साथ ही उसने बताया कि वह और उसके दोस्त नाथू राम निवासी नाई तथा भंवर गायरी निवासी कलारोही के अपहरण के उद्देश्य से उनसे मारपीट की। इसके बाद हेमलता कांकरिया ने प्रार्थी और उसके दोस्त से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी।

जिस पर पुलिस ने व्यक्ति के कहने पर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर दिलीप नाथ के खिलाफ डकैती, लूट, हत्या, चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसे पुलिस द्वारा 21 फरवरी को कस्टडी में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।