खंडेलवाल महिला मंडल का शपथ विधि समारोह गोयल रिसॉर्ट में संपन्न हुआ।

संपूर्ण कार्यकारिणी ने पूर्ण निष्ठा से समाज एवं राष्ट्र हित में कार्य करने का संकल्प

खंडेलवाल महिला मंडल का शपथ विधि समारोह गोयल रिसॉर्ट में संपन्न हुआ।
खंडेलवाल महिला मंडल का शपथ विधि समारोह गोयल रिसॉर्ट में संपन्न हुआ।

श्रीमती प्रियंका घीया नेअध्यक्षा पद की शपथ ली।श्रीमती वर्षा  मेठी ने सचिव पद की शपथ ली।मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती  जूहीजी भार्गव प्रथम महिला इंदौर,विशेष अतिथि के रुप मैं कोमल जी करे जोशी, संस्थापक  INMO, शपथ विधि अधिकारी के रूप में श्रीमती नीलम जी खंडेलवाल डायरेक्टर वेदांत विद्या कुलम स्कूल  उपस्थित रही।

कार्यकारिणी में श्रीमती सुधा खंडेलवाल कोषाध्यक्ष, श्रीमती सपना खंडेलवाल उपाध्यक्ष, श्रीमती ममता माली, श्रीमती मनीषा झालानी, श्रीमती पायल खंडेलवाल, श्रीमती विमला खंडेलवाल, श्रीमती अनीता बूसर, श्रीमती मंजू बूसर ने शपथ ग्रहण की। संपूर्ण कार्यकारिणी ने पूर्ण निष्ठा से समाज एवं राष्ट्र हित में कार्य करने का संकल्प लिया। आयोजन में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल हुए।
खंडेलवाल महिला मंडल की सभी सदस्य कपल्स में पधारे। भूतपूर्व अध्यक्षाए श्रीमती आशा  धामानी ,श्रीमती मधु खंडेलवाल, श्रीमती निर्मला झालानी, श्रीमती रतन बनावडी, श्रीमती कृष्णा खंडेलवाल, श्रीमती लता गुप्ता, श्रीमती संगीता कूलवाल ने मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया।
निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती नीता धामानी ने पदभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका घीया को सौंपा। संपूर्ण समाज की ओर से नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।
प्रितेश सोनी इन्दौर