कारागार से बरामद हुई आपत्तिजनक चीजें, पुलिस ने जब्त कर शुरू की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान श्री मंजीत सिंह, भूपालपुरा थाना अधिकारी श्री हनुमत सिंह, अंबामाता थाना अधिकारी श्री रविंद्र चारण समेत पुलिस टीम द्वारा कारागृह की जांच पड़ताल की गई।

उदयपुर: हाल ही में पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी, कि केंद्रीय कारागृह में कुछ कैदियों द्वारा मोबाइल के जरिए आपराधिक गतिविधियां को अंजाम दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं, मुखबिर ने यह भी सूचना दी कि केंद्रीय कारागृह में अपराधी दिलीप नाथ द्वारा जेल के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके साथ कई सारे अपराधों को अंजाम भी दिया जा रहा है।
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान श्री मंजीत सिंह, भूपालपुरा थाना अधिकारी श्री हनुमत सिंह, अंबामाता थाना अधिकारी श्री रविंद्र चारण समेत पुलिस टीम द्वारा कारागृह की जांच पड़ताल की गई।
इस दौरान जेल के बैरक में बंद कैदियों से भी पूछताछ की गई। उपरोक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस को फर्श के नीचे पेन ड्राइव, तीन लाइटर, चार्जर और ईयर फोन समेत कई सारी पर्चियां भी मिली। इसके अलावा बैरक नंबर 14 से कैदियों द्वारा मोबाइल फोन को टॉयलेट में बहा दिया गया था, ऐसे में पुलिस द्वारा करीब 6 मोबाइल फोन टॉयलेट के पाइप से बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में लिप्त पाए जाने वाले बंदियों पर धारा 42 के तहत थाना सूरजपोल में अपराध दर्ज किया है।