तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर, खाई में गिरी कार में 3 लोग थे सवार; महिला गंभीर, उदयपुर रेफर

ट्रेलर की चपेट में आने से कार चालक सहित दो की मौत, एक महिला गंभीर, गुजरात से अयोध्या जा रहे थे

चित्तौड़गढ़

कपासन राजमार्ग स्थित राजगढ़ गांव के पास आज दोपहर में ट्रेलर की चपेट में आने से कार चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई जिसे  चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया।  ये लोग गुजरात के सुरेंद्रनगर से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे कि अचानक कार को तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दीl यह देख कर राजगढ़ गांव के लोग मौके पर पहुंच गएl ग्रामीणों की सूचना पर हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा तीनों को चित्तौड़गढ़ चिकित्सालय पहुंचायाl यहां जांच के बाद चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दियाl उसकी शिनाख्त पुरुषोत्तम भाई के रूप में की गई है वहीं महिलाओं के नाम रामपुरा सुरेंद्र नगर निवासी 45 वर्षीय गीता पत्नी मन्नू भाई और ललिता बाई के रूप में सामने आए हैंl यहां कुछ समय बाद उपचार के दौरान गीता ई ने भी दम तोड़ दिया । पारसोली पुलिस हॉस्पिटल पहुंचीl पुलिस ने इस बारे में घायल और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगाl