5 फरवरी 2023 को इंदौर में दैनिक भास्कर समूह के द्वारा भव्य मेराथन आयोजन हुआ l

इस दौड़ में करीब 20  हजार से ज्यादा लोग  दौड़े इंदौर के साथ अन्य शहरों से भी  रनर्स ने हिस्सा लिया  सेहत के इस उत्सव में शामिल होने वाले 11 डिग्री तापमान में भी सुबह 4:00 बजे से ही लोग स्टेडियम पहुंच गए थे l

5 फरवरी 2023 को इंदौर में दैनिक भास्कर समूह के द्वारा भव्य  मेराथन आयोजन हुआ l
5 फरवरी 2023 को इंदौर में दैनिक भास्कर समूह के द्वारा भव्य मेराथन आयोजन हुआ l

इंदौर न्यूज़ l  5 फरवरी 2023 को इंदौर में दैनिक भास्कर समूह के द्वारा भव्य  मेराथन आयोजन हुआ l
 5 फरवरी रविवार को इंदौर में  भास्कर समूह और कॉल इंडिया इंदौर  मेराथन  का भव्य आयोजन हुआ इसमें सभी वर्ग के लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया l इसमें बच्चे युवा वर्ग और  वृद्धजन शामिल हुए l  इस दौड़ में 3 साल से लेकर 84 वर्षीय तक के  बुजुर्ग और दिव्यांग  ने  भी हिस्सा लिया l

इस दौड़ में करीब 20  हजार से ज्यादा लोग  दौड़े इंदौर के साथ अन्य शहरों से भी  रनर्स ने हिस्सा लिया  सेहत के इस उत्सव में शामिल होने वाले 11 डिग्री तापमान में भी सुबह 4:00 बजे से ही लोग स्टेडियम पहुंच गए थे l

हर साल की तरह इस साल भी दैनिक भास्कर की ओर से कराई गई 9वी मैराथन पांच कैटेगरी में हुई 42 21 और 10 किलोमीटर  रन नेहरू स्टेडियम से,  5 किलोमीटर रन राजवाड़ा से और 3 किलोमीटर फन वॉक यशवंत क्लब से शुरू हुई l  और 72  विजेताओं को ₹8  लाख के  नगद इनाम दिए गए l
 इस दौड़ का उद्देश्य इंदौर को सबसे स्वास्थ्य शहर बनाने के लिए इन सब के दिलों में है 10 डिग्री तापमान था ठंड बहुत थी आराम से सोते रहने का विकल्प भी l