बजरंग दल के सदस्य की मौत पर परिवार ने बिना गिरफ्तारी शव उठाने से किया इंकार, पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

ऐसे में पुलिस इस मर्डर केस को आपसी रंजिश बताकर पलड़ा झाड़ रही है, हमें राजेंद्र परमार की मौत का इंसाफ चाहिए और उनके परिवार की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवार के  एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए।

बजरंग दल के सदस्य की मौत पर परिवार ने बिना गिरफ्तारी शव उठाने से किया इंकार, पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप
बजरंग दल के सदस्य की मौत पर परिवार ने बिना गिरफ्तारी

बीते दिन जिले में बजरंग दल के विभाग संयोजक राजेंद्र परमार के मर्डर पर काफी हंगामा बरपा हुआ है। जहां पुलिस इस मर्डर को आपसी रंजिश बताने में लगी हुई है, तो वहीं परिवार जनों का मानना है कि पुलिस मामले में लापरवाही कर रही है।

जिस कारण पुलिस द्वारा मर्डर केस में उचित कार्यवाही ना किए जाने पर लोगों द्वारा भीड़ इक्कठा हो गई है, जोकि पुलिस थाने के बाहर धरना दे रहे हैं। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद जिले के अध्यक्ष सुख लाल लोहार ने कहा कि पुलिस राजेंद्र परमार को हिस्ट्रीशीटर बता रही है, जबकि उनकी किसी आरोप में कोई फाइल खुली हुई नहीं है।

ऐसे में पुलिस इस मर्डर केस को आपसी रंजिश बताकर पलड़ा झाड़ रही है, हमें राजेंद्र परमार की मौत का इंसाफ चाहिए और उनके परिवार की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवार के  एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। आपको बता दें कि राजेंद्र परमार उर्फ राजू तेली के मर्डर को लेकर एक पोस्ट भी वायरल हो रही थी, जिसमें व्यक्ति द्वारा राजेंद्र परमार को भूमि विवाद की वजह से गोली मारने की बात कही गई।

अब पुलिस द्वारा उचित आश्वासन ना मिलने पर परिवार के लोग राजेंद्र परमार की मौत पर रो बिलख रहे हैं, इस दौरान पुलिस थाने के बाहर हिंदू परिषद, बजरंग दल और राजेंद्र परमार के परिवार वाले धरना दे रहे हैं।