डिस्पेंसरी में ही खोल दिए जनता क्लीनिक, संयुक्त निदेशक के औचक निरीक्षण से खुली पोल

सरकार के जनता क्लीनिक की योजना के तहत उन जगहों पर क्लीनिक खोलने की तैयारी की जा रही है, जहां लोगों को चिकित्सीय सुविधाओं का अभाव देखने को मिलता है।

डिस्पेंसरी में ही खोल दिए जनता क्लीनिक, संयुक्त निदेशक के औचक निरीक्षण से खुली पोल
डिस्पेंसरी में ही खोल दिए जनता क्लीनिक, संयुक्त निदेशक के औचक निरीक्षण से खुली पोल

डिस्पेंसरी में ही खोल दिए जनता क्लीनिक, संयुक्त निदेशक के औचक निरीक्षण से खुली पोल उदयपुर:

सरकार के जनता क्लीनिक की योजना के तहत उन जगहों पर क्लीनिक खोलने की तैयारी की जा रही है, जहां लोगों को चिकित्सीय सुविधाओं का अभाव देखने को मिलता है। लेकिन जब अमल का कांटा सूरजपोल चिकित्सालय पर संयुक्त निदेशक जे. डी काजी साहब का औचक निरीक्षण हुआ। जिसके बाद पता चला कि जनता क्लीनिक सूरजपोल चिकित्सालय और कृषि मंडी की डिस्पेंसरी में ही खोल दिए गए।

आदेश के मुताबिक, उदयपुर में 5 जनता क्लीनिक खोले जाने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक 3 ही जनता क्लीनिक खोले गए, जोकि सिटी की डिस्पेंसरी कृषि मंडी, सवीना और सूरजपोल में खोल दिए गए। जहां स्टाफ तक समय पर मौजूद नहीं मिला और स्टाफ की भर्ती भी नियमनुसार नहीं की गई।

ऐसे में जब अमल का कांटा सूरजपोल चिकित्सालय पर लगातार बन रहे फर्जी मेडिकल को लेकर डॉ. जे. डी काजी साहब संयुक्त निदेशक को अवगत कराया गया, अब इस पर क्या कार्यवाही होती है ये देखना बाकी है?