उदयपुर 27 जनवरी को होगा राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के आई—स्टार्ट तथा स्टार्टअप चौपाल का आयोजन
Will be organized by I-Start and Startup Choupal*

उदयपुर 27 जनवरी को होगा राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के आई—स्टार्ट तथा स्टार्टअप चौपाल का आयोजन
*आई—स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव शुक्रवार को*
आई—स्टार्ट व स्टार्टअप चौपाल द्वारा किया जाएगा आयोजित*
0
उदयपुर, 25 जनवरी। राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के आई—स्टार्ट तथा स्टार्टअप चौपाल की ओर से शुक्रवार, 27 जनवरी को 'स्टार्टअप कॉन्क्लेव' आयोजित किया जा रहा है। विभाग की सयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर के आई—स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में होने वाले इस कॉन्क्लेव में कई युवा स्टार्टअप्स शामिल होंगे, जिनके लिए विशेषज्ञों के सैशन व पैनल डिस्कशन आयोजित किए जाएंगे।
आई—स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर के ए सी पी ( उप निदेशक) मनोज बिश्नोई ने बताया कि कॉन्क्लेव की शुरुआत में उदयपुर के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ शाही परिवार से होने के बावजूद हार्डकोर एंटरप्रेन्योरशिप का सफर साझा करेंगे। स्टार्टअप चौपाल के संस्थापक सुमित श्रीवास्तव द्वारा इस सत्र का संचालन किया जाएगा इसके बाद 'एंटरप्रेन्योरशिप : अपॉर्चुनिटीज एंड रोड्स अहेड' विषय पर पैनल डिस्कशन होगा। इसमें टाई, उदयपुर के प्रेसीडेंट विनर राठी, इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक आशीष लोढ़ा, एम केट्स के संस्थापक सुशील शर्मा तथा आई—स्टार्ट के प्रतिनिधि विषय पर विस्तृत चर्चा करेंगे। 'स्टार्टअप प्रोसेस एंड आर्ट ऑफ स्टोरी टेलिंग' विषय पर सुमित श्रीवास्तव के सैशन के साथ कॉन्क्लेव का समापन होगा।