विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, हरियाणवी सिंगर रोनी रमन ने दी देशभक्ति प्रस्तुतियां
रियल ड्रीम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में लंम्पी बीमारी से मृत गौ माताओं को श्रद्धांजलि स्वरुप व एनजीओ के शुभारंभ पर विशाल रक्तदान शिविर

गुड़ामालानी/बाड़मेर
रियल ड्रीम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में लंम्पी बीमारी से मृत गौ माताओं को श्रद्धांजलि स्वरुप व एनजीओ के शुभारंभ पर विशाल रक्तदान शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम गुडामालानी में बालिका स्कूल में रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान ताजा राम चौधरी ने एनजीओ के कार्यों की सराहना की व रक्तदान शिविर को एक समाज सेवा के रूप में।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुंवर सुरेंद्र सिंह ने एनजीओ के कार्यों की सराहना की वह भविष्य में उत्तरोत्तर समाज सेवा की प्रगति के लिए शुभकामनाएँ दी।
रीयल ड्रीम एज्युकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन देवराज चौधरी ने बताया कि आने वाले समय में पूरे बाड़मेर जिले में गरीब असहाय बच्चों की शिक्षा पर काम किया जाएगा व रक्तदान, गोसेवा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरण संरक्षण। आदि पर भी काम किया जाएगा इसके साथ ही एनजीओ के उद्देश्य बताए।
समाजसेवी अमराराम बेनीवाल ने एनजीओ के चेयरमैन देवराज चौधरी के कार्यों की सराहना की व संपूर्ण सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में पहुंचे सुप्रसिद्ध सिंगर रोनी रमन ने देशभक्ति गानों की प्रस्तुति दी और गरीब व असहायों कि शिक्षा, रक्तदान, गौ सेवा व समाज सेवा के लिए अच्छी जानकारी दी
प्रीतम जाखड़ एनजीओ से जुड़े हुए हैं उन्होंने बताया की गरीब और असहाय बच्चों के लिए कभी भी जरूरत हो आपके लिए हमेशा हाजिर रहेंगे। और असहाय बच्चों को शिक्षा को लेकर प्रेरित किया। इस दौरान
कुंवर सुरेंद्र सिंह,धोरीमन्ना पुर्व प्रधान ताजाराम, गुड़ामालानी प्रधान बिजलाराम, आडेल प्रधान प्रतिनिधि नगाराम बेनीवाल, विधानसभा बूथ प्रभारी अमराराम बेनीवाल,रालोपा नेता हरदाराम, जेएनवीयू छात्र नेता हरेंद्र चौधरी, खुमाराम बैरड,रोनी रमन, प्रीतम जाखड़,प्रिंसिपल शंभूदान, किसान नेता प्रहलादराम सियोल, सुरेश बोथरा, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष किशन सियोल, दिनेश पटेल, आरएलपी ब्लॉक अध्यक्ष ताजाराम सियाग, ओमप्रकाश लुखा, प्रगतिशील किसान निंबाराम आंजणा, गोकल बटेर, रावताराम, पुरखाराम, वक्ता मनोज कालीराना,तुलसाराम सियाग, कंचन चोधरी, हेमंत चौधरी सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।