गुप्तेश्वर मंदिर पर पंचाक्षर मंत्र जाप 14 से
"उदयपुर का अमरनाथ" श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिमाह की भांति ॐ नम: शिवाय पंचाक्षर मंत्र का जाप दिनांक 14 जनवरी शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगा।

गुप्तेश्वर मंदिर पर पंचाक्षर मंत्र जाप 14 से
परम पूज्य गुरुदेव 1008 श्री बृज बिहारी जी "बन" महाराज की पावन तपोस्थली "उदयपुर का अमरनाथ" श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिमाह की भांति ॐ नम: शिवाय पंचाक्षर मंत्र का जाप दिनांक 14 जनवरी शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगा। मन्दिर के अधिष्ठात्रा महंत तन्मय बन महाराज ने बताया कि सोमवार को सुबह 8 बजे तक अनवरत अखंड ॐ नमः शिवाय की धुन से होडागिरी वन क्षेत्र की वादियां गुंजायमान रहेगी I