Pariksha pe charcha 2023: परीक्षा पर चर्चा के छठवें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने विद्यार्थियों को दिए जरूरी टिप्स
देशभर में परीक्षाओं के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस बार परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के छठवें संस्करण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए जरूरी टिप्स दिए हैं। आपको बता दें

Pariksha pe charcha 2023: परीक्षा पर चर्चा के छठवें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने विद्यार्थियों को दिए जरूरी टिप्स Pariksha pe charcha 2023: देशभर में परीक्षाओं के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
इस बार परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के छठवें संस्करण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए जरूरी टिप्स दिए हैं। आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान मोदी जी ने लाइव प्रसारण देते हुए कहा कि यदि आप अपनी स्टडी पर फोकस रखते हैं,
और बिना किसी दबाव के पढ़ाई करते हैं, तो आपके लिए परीक्षाएं किसी उत्सव से कम नहीं होती। इस बार परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का छठवां संस्करण दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विद्यार्थियों को दिखाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री मोदी से परीक्षा को लेकर अपने सभी प्रश्नों को जिज्ञासा पूर्वक पूछा।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए इस बार 38 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और अभिभावकों व शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसकी जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा दी गई। परीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों को किस तरह से अपनी तैयारी को मजबूत बनाना चाहिए और अपने लक्ष्य पर अपना ध्यान सदा केंद्रित रखना चाहिए, इसके बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से देखा जा सकता है।