जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग पर डीएम को सौंपा ज्ञापन
जिले के मालाणी न्याति नोहरा में राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक आयोजित हुई। जिसके बाद पदाधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नारेबाजी की।

जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग पर डीएम को सौंपा ज्ञापन बाड़मेर:
जिले के मालाणी न्याति नोहरा में राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक आयोजित हुई।
जिसके बाद पदाधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नारेबाजी की। साथ ही जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष मुलाराम सैन ने कहा कि जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर बिहार के ही नहीं बल्कि देश दुनिया के बड़े ही लोकप्रिय नेता रहे है।
ऐसे महान व्यक्ति को जिन्होंने देश में गरीबों की आवाज के रूप में कार्य किये। ऐसे महान नेता को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग क गई है। जिला मीडिया प्रभारी गणेश सैन ने बताया कि राष्ट्रीय नाई महासभा प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार बाड़मेर राष्ट्रीय नाई महासभा जिलाध्यक्ष मुलाराम सैन सणाऊ के नेतृत्व में राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश महासचिव मोहनलाल सोलंकी, जिला प्रधान महासचिव दिनेश सैन, नगर अध्यक्ष व पार्षद मगराज सैन, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मुकेश सैन सहित जिला पदाधिकारी एवं तहसील अध्यक्षों व सैन समाज के गणमान्य लोगों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।