Rajasthan में 3 दिन नेट बंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका, होली बाद आएगा फैसला

राजस्थान: बीते दिनों राजस्थान में रीट (REET) परीक्षा के दौरान सावधानी बरतते हुए सरकार द्वारा राज्य के कई जिलों में नेट बंद कर दिया गया था।

Rajasthan में 3 दिन नेट बंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका, होली बाद आएगा फैसला
Rajasthan में 3 दिन नेट बंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका,

Rajasthan में 3 दिन नेट बंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका, होली बाद आएगा फैसला राजस्थान: बीते दिनों राजस्थान में रीट (REET) परीक्षा के दौरान सावधानी बरतते हुए सरकार द्वारा राज्य के कई जिलों में नेट बंद कर दिया गया था।

जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले को चुनौती दी गई है। इस दौरान याचिकाकर्ता का कहना है कि राज्य में नेट बंदी की वजह से काफी नुकसान हुआ है और यह एक प्रकार से मौलिक अधिकारों का हनन है।

याचिकाकर्ता द्वारा इस मामले में अनुराधा भसीन के केस का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में मामला दर्ज किया है। जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि सरकार द्वारा नेट बंद करके जनता के जरूरी कामों को शटडाउन किया गया, जिससे राज्य समेत जनता को काफी नुकसान झेलना पड़ा।

इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना स्पष्टीकरण दिया है कि शट डाउन हुए 3 दिन बीत चुके हैं, ऐसे में इस मामले को लेकर अब तुरंत कार्यवाही करना उचित नहीं है। ऐसे में अनुराधा भसीन के कोर्ट फैसले को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में होली के बाद कार्यवाही करनी सुनिश्चित की गई है। अब देखना होगा कि सरकार राज्य सरकार को नेट बंदी के चलते सख्त निर्देश देगी या फिर याचिकाकर्ता की याचिका को खारिज कर दिया जाएगा।