प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां ने अहमदाबाद के यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर मैं अंतिम ली सांस
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा मोदी का शुक्रवार कि सुबह निधन हो गया उनको मंगलवार को सांस फूलने की वजह से कराया गया था पढ़ती उनको कब की भी शिकायत थी

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबा मोदी का शुक्रवार कि सुबह निधन हो गया उनको मंगलवार को सांस फूलने की वजह से कराया गया था अस्पताल में भर्ती उनको कप की भी शिकायत थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां ने अहमदाबाद के यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर मैं अंतिम ली सांस !
इसकी जानकारी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्विटर पर देते हुए कहा कि गौरवशाली सदी भगवान के चरणों में टिकी है मां मैं मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति को महसूस किया है जिसमें एक तपस्वी की यात्रा एक निस्वार्थ कर्म योगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति समर्पित जीवन शामिल है