राजेंद्र परमार की हत्या के दौरान रेकी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
शहर के अंबामाता जिला थाना क्षेत्र में बीती 6 फरवरी को एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें अमर नगर थाना अंबामाता के निवासी संजय तेली पिता ओंकार लाल तेली का कहना था कि उनका बड़ा भाई राजेंद्र परमार, जोकि अपने रेस्टोरेंट्स से जब गाड़ी से घर वापस आ रहा था, तो अचानक दो लोगों ने वहां आकर उसे पीछे से गोली मार दी।

उदयपुर: शहर के अंबामाता जिला थाना क्षेत्र में बीती 6 फरवरी को एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें अमर नगर थाना अंबामाता के निवासी संजय तेली पिता ओंकार लाल तेली का कहना था कि उनका बड़ा भाई राजेंद्र परमार, जोकि अपने रेस्टोरेंट्स से जब गाड़ी से घर वापस आ रहा था, तो अचानक दो लोगों ने वहां आकर उसे पीछे से गोली मार दी।
जिस कारण मेरे भाई को अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में पुलिस में रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ चालू की। ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्र, वृताअधिकारी श्री तपेंद्र मीणा ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
जोकि विजय उर्फ सिकरा, प्रीतम सिंह उर्फ बंटी, भंवरलाल सुहलका, जितेंद्र उर्फ अन्ना, तूफान सिंह सरदार उर्फ ज्ञानी हैं। इसी मामले में पुलिस ने रेकी करने वाले तीन आरोपियों राकेश पुत्र लालू राम निवासी कालारोही, प्रियंक पुत्र भाग चंद्र निवासी सूर्य नगर, सबीना और यशपाल पुत्र कन्हैयालाल निवासी सविना को खेलगांव रोड से हिरासत में लिया। जिन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जिनके पास से पुलिस को तीन कारतूस और एक पिस्तौल बरामद हुई है, इसके साथ ही पुलिस राजेंद्र परमार की हत्या का षड्यंत्र रचने वाले अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।