राजेंद्र परमार की हत्या के आरोपी को पुलिस ने हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

राजेंद्र परमार की हत्या के आरोपी को पुलिस ने हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
राजेंद्र परमार की हत्या के आरोपी को पुलिस ने हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

उदयपुर: जिले में बीते दिनों अपने बड़े भाई राजेंद्र परमार की हत्या के मामले में अमर नगर थाना अंबामाता निवासी श्री संजय तेली ने पुलिस के पास केस दर्ज कराया था। पुलिस को दर्ज कराए मामले में उन्होंने बताया कि उनके भाई को 6 फरवरी के दिन दो लोगों ने पीछे से गोली मार दी।

जिसके बाद जब राजेंद्र परमार को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी विजय को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्र और उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया।

जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर बीती 13 फरवरी के दिन टीम द्वारा राजेंद्र परमार की हत्या के आरोपी 21 वर्षीय विजय मीणा उर्फ सिकरा पिता हरदान मीणा, निवासी पेजुका बसई थाना कोटपुतली जयपुर को पुलिस ने पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। जिस पर अब कोर्ट के द्वारा हत्या का मुकदमा चलाया जाएगा। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली की टीम और उदयपुर की साइबर टीम का विशेष सहयोग रहा।