लूट के मामले में पुलिस ने अपराधी को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने अपने साथी हुरजी मीणा और भेरिया मीणा के साथ मिलकर की गई इस लूटपाट की घटना को कबूला है।

उदयपुर: जिले के हजयल्लारा थाने में प्रार्थी मणि देवी पत्नी लक्ष्मण निवासी रेबारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 दिसंबर की रात को वह उसकी पुत्री उर्मिला के साथ घर के बाहर सो रहे थे कि तभी रात करीब 1:30 चार अज्ञात लोगों ने उनके मुंह पर कपड़ा बांध दिया।
जिसके बाद उसकी लड़की के गले से सोने की एक तोला चेन और कान के कुंडल, उसके नाक से सोने की नथ खींच कर ले गए। इस मामले में पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार किया है।
जिन्होंने अपने साथी हुरजी मीणा और भेरिया मीणा के साथ मिलकर की गई इस लूटपाट की घटना को कबूला है। जिनके पास से सोने के जेवरात और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है, जबकि पुलिस टीम द्वारा इस लूटपाट की मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया है।