धारदार हथियार के साथ पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
जिले के गोगुंदा थाने की पुलिस टीम द्वारा इन दिनों आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले लोगों की धरपकड़ की जा रही है।

धारदार हथियार के साथ पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
उदयपुर: जिले के गोगुंदा थाने की पुलिस टीम द्वारा इन दिनों आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले लोगों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मंजीत सिंह, वृत्ता अधिकारी श्री भूपेंद्र, थानाधिकारी विश्नोई समेत पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है।
जिसके पास से पुलिस ने हथियार के तौर पर तलवार बरामद की। जानकारी के अनुसार आरोपी व्यक्ति श्री महेंद्र सिंह पिता नवल सिंह निवासी देवड़ो तलवार लेकर राहगीरों को परेशान कर रहा था। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी व्यक्ति पर इससे पहले भी मारपीट का मामला एक थाने में दर्ज किया हुआ है।