अफीम के साथ पुलिस ने पकड़ा एक अपराधी

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ जिले की टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

अफीम के साथ पुलिस ने पकड़ा एक अपराधी
अफीम के साथ पुलिस ने पकड़ा एक अपराधी

अफीम के साथ पुलिस ने पकड़ा एक अपराधी उदयपुर:

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ जिले की टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 15 फरवरी को नाकाबंदी के दौरान पुलिस को एक काले रंग की गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसका चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी को घुमाने लगा और जब पुलिस ने गाड़ी को रोककर चालक से पूछताछ की।

तब उसने बताया कि वह गोविंदपुरी उर्फ गोविंद सिंह है, जोकि काली घाटी बिलौता का निवासी है। पुलिस द्वारा छानबीन करने पर पाया कि उस व्यक्ति के कार की सीट के नीचे प्लास्टिक की थैली में करीब 50 ग्राम अफीम रखी हुई थी। जिस पर पुलिस ने अफीम समेत चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक समेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और थाना अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध अफीम का धंधा करने वाले कार चालक को गिरफ्तार किया है।