उदयपुर की ASP दिव्या मित्तल के फार्म हाउस पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर

शहर की एएसपी दिव्या मित्तल को उदयपुर पुलिस ने दो करोड़ की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था।

उदयपुर की ASP दिव्या मित्तल के फार्म हाउस पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर
उदयपुर की ASP दिव्या मित्तल के फार्म हाउस पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर

उदयपुर की ASP दिव्या मित्तल के फार्म हाउस पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर उदयपुर:

शहर की एएसपी दिव्या मित्तल को उदयपुर पुलिस ने दो करोड़ की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था। बीते दिनों 24 घंटे का समय देने के बाद पुलिस द्वारा दिव्या मित्तल के फार्म हाउस पर बुलडोजर चला दिया गया है।

आपको बता दें यूपी की योगी सरकार की तरह उदयपुर में भी प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले लोगों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की यह तीसरी कार्रवाई थी। आपको बता दें कि यूआईटी ने 2 दिन पहले ही दिव्या मित्तल के फार्म हाउस पर नोटिस लगाया था, और उन्हें करीब 24 घंटे का समय दिया गया था।

लेकिन किसी तरह का जवाब ना मिल पाने के कारण एसओजी ने यहां पर बुलडोजर चलवा दिया। इस दौरान दिव्या मित्तल के परिवार वाले और रिश्तेदार वहां मौजूद थे। आपको बता दें अब तक कार्रवाई के दौरान फार्महाउस का 70 फ़ीसदी हिस्सा गिरा दिया गया है। इस फार्महाउस को दिव्या मित्तल ने 2016-17 में बनवाया था, जोकि उदयपुर शहर से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर चिकलवास में मौजूद है।