पुलिस को एक गाड़ी में भारी मात्रा में मिली अफीम, चालक फरार

जिसके चलते बीती रात पुलिस को गोगुंदा इलाके की तरफ एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई नजर आई।

पुलिस को एक गाड़ी में भारी मात्रा में मिली अफीम, चालक फरार
पुलिस को एक गाड़ी में भारी मात्रा में मिली अफीम, चालक फरार

पुलिस को एक गाड़ी में भारी मात्रा में मिली अफीम, चालक फरार उदयपुर:

जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी हेतु अभियान में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। जिसके चलते बीती रात पुलिस को गोगुंदा इलाके की तरफ एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई नजर आई।

पुलिस द्वारा शक के बल पर गाड़ी को रोकने के चलते कार चालक तेजी से बैरिकेडिंग तोड़ते हुए भाग निकला। ऐसे में जब पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी का पीछा किया, तब चालक गाड़ी को जंगल में हाईवे के पास छोड़ गया।

पुलिस द्वारा गाड़ी की छानबीन करने पर उसमें से 426 किलो अफीम निकली, जोकि करीब 23 प्लास्टिक के बोरों में रखी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया। पुलिस इस मामले में कार चालक की तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के अभियान में इस सफलता के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कुंदन कांवरिया और थानाधिकारी श्री अनिल कुमार समेत पुलिस टीम के अन्य लोग मौजूद रहे।