डोडा चूरा का अवैध धंधा करने वाले लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में , जब्त किया सामान
जिसके चलते 14 फरवरी को भटेवर स्थित वासुदेव होटल के सामने पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए एक सिल्वर रंग की स्वीपट को बैरकेडिंग तोड़ते हुए पकड़ लिया था।

डोडा चूरा का अवैध धंधा करने वाले लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, जब्त किया सामान उदयपुर:
जिले के थाना खैरोदा की पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके चलते 14 फरवरी को भटेवर स्थित वासुदेव होटल के सामने पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए एक सिल्वर रंग की स्वीपट को बैरकेडिंग तोड़ते हुए पकड़ लिया था। हालांकि कार्यवाही के दौरान कार का चालक फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की टीम ने कार की दूसरी साइड में बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया था।
जिसने पुलिस की पूछताछ के दौरान अपना नाम ओमप्रकाश पिता श्री मंगला राम निवासी सोनरी पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर बताया। इसके साथ ही उसने कार के चालक का नाम बाबूलाल पिता भागीरथ निवासी टापी थाना चितलवाना जिला जालौर बताया। तो वही पुलिस को गाड़ी से कुल 7 बोरों में भरी 136 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला, इसके साथ ही कार में एक पिस्तल भी रखी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति और भागे हुए कार चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत बल्लभ नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि कार चालक की तलाश जारी है।