पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की अफीम, कार छोड़ चालक हुआ फरार

इस दौरान सोमवार को नाकाबंदी के दौरान पुलिस को रात करीब 11 बजे सफेद रंग की हुंडई कार तेज गति से आती हुई नज़र आई।

पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की अफीम, कार छोड़ चालक हुआ फरार
पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की अफीम, कार छोड़ चालक हुआ फरार

उदयपुर: जिले के बेकरिया थाने में पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा के नेतृत्व में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान सोमवार को नाकाबंदी के दौरान पुलिस को रात करीब 11 बजे सफेद रंग की हुंडई कार तेज गति से आती हुई नज़र आई।

ऐसे में जब पुलिस की टीम द्वारा उसे रोकने की कोशिश की गई, तब कार के चालक ने यू टर्न लेते हुए गाड़ी को झाड़ियों में ले जाकर छोड़ दिया और वहां से भाग निकला। इधर, पुलिस की टीम ने कार में से 21 कट्टों में भरी 3 क्विंटल 10 किलोग्राम अफीम का डोडा चूरा जब्त किया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में भागे हुए कार चालक के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी श्री राजेश कसाना, थानाधिकारी श्री मुकेश कुमार आदि शामिल रहे। पुलिस द्वारा इस मामले में कार भी जब्त कर ली गई है।