Social media पर बदमाशों को फॉलो करने वाले 4 लोगों पर पुलिस ने की कार्यवाही
जिले के सराडा थाने की पुलिस टीम द्वारा इन दिनों सोशल मीडिया (Social media) पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले लोगों की तलाश में जुटी है।

जिले के सराडा थाने की पुलिस टीम द्वारा इन दिनों सोशल मीडिया (Social media) पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले लोगों की तलाश में जुटी है।
ऐसे में पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार सांखला, पुलिस उप अधीक्षक श्री राजेंद्र सिंह जैन, थानाधिकारी श्री प्रवीण सिंह राज पुरोहित और सराडा पुलिस टीम ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है, जोकि सोशल मीडिया पर आपराधिक तत्वों में शामिल लोगों को फॉलो कर रहे थे और उनका सोशल मीडिया पर गुणगान कर रहे थे।
इस दौरान पुलिस टीम ने जिले के निवासी शाहरुख पिता सलीम खान, ललित पिता जीवतराम पटेल, तौसिफ पिता शरीफ खान , हारून पिता सलीम खान को हिरासत में लाकर उन पर कार्यवाही शुरू कर दी है।